जल मल से होकर गुजरेगा मोहर्रम का जुलूस, संबंधित अधिकारी मौन, लोगों में आक्रोश

By: Shakir Ansari
Jun 28, 2025
43

जल मल से होकर गुजरेगा मोहर्रम का जुलूस, संबंधित अधिकारी मौन, लोगों में आक्रोश


दुलहीपुर। ग़म का महीना मोहर्रम शुरू हो चुका है। कल 3 मोहर्रम को अंजुमन यादगारे हुसैनी अपना कदीमी दुलदुल का जुलूस शकूर के भट्टा से उठाएगी और जीटी रोड होते हुए जाफरी स्ट्रीट पहुंचेगी। यहां से फिर जीटी रोड होते हुए यह जुलूस करबला दुलहीपुर में समाप्त होगा। लेकिन इस वर्ष जुलूस के रास्ते की बदतर स्थिति और उसपर दो फिट से अधिक लगे जल मल ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। 


दुलहीपुर में बन रही 6/4 लेन के लिए कार्यदाई संस्था सड़क उखाड़ दी है जिससे सीवर लाइन डैमेज होकर सड़क पर जुलूस के रास्ते में बह रही है। कार्यदाई संस्था इस मामले में कोई जवाब नहीं दे रहे है। वहीं मोहर्रम की बैठक में डीएम के आश्वासन के बाद भी अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया है।


अंजुमन यादगारे हुसैनी के सेक्रेट्री चिराग अली और जुलूस के संयोजक ने संयुक्त रूप से बताया - जुलूस के रास्ते में कीचड़, कंक्रीट और गंदा जल मल बह रहा है। दो फिट का गड्ढा सड़क पर कर दिया गया है जिसमें जल मल भर गया है ऐसे में जुलूस ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में हमारी प्रशासन से अपील है कि तत्काल इस रस्ते को सही और स्वच्छ कराएं ताकि जुलूस शांति से संपन्न हो सके ।


वहीं समाजसेवी व पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुल्हीपुर राहिब जाफरी ने बताया- 3 मोहर्रम, 5 मोहर्रम का प्रसिद्द दुलदुल का जुलूस, 10 मोहर्रम का ताजिया का जुलूस इसी रास्ते से गुजरना है । अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद भी किसी तरह का प्रयास न होना सरकार के दावों की पोल खोल रहा है। मुख्यमंत्री लगातार मोहर्रम में सुविधाओं की बात कर रहे हैं पर लोकल स्तर पर काम के नाम पर कुछ नहीं दिख रहा है। आज दो मोहर्रम हो गई है और कल जुलूस उठना है। इतने कम समय में कैसे यह रास्ता सही होगा यह नहीं पता लेकिन इस दुश्वारी से कैसे ताजिया निकाला जाएगा यह स्थानीय प्रशासन को सोचना होगा। लोगो की मांग है कि जल्द से जल्द जुलूस के  रास्ते को दुरुस्त कराया जाए।

समाज सेवी राहिब जाफरी व पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दुल्हीपुर ने जिला प्रशासन से अपील की है जल्द से जल्द जुलूस के सभी रास्ते को इतना बनावा दिया जाय कि मोहर्रम का जुलुस आराम से निकल जाए राहिब जाफरी ने कहा कि मुझ को जिलाधिकारी चंदौली साहब पे पूरा यकीन है कि वो हम सभी मातमदारो की समस्या का हल बहुत जल्द कर देंगे


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?