पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन का पर्व

By: Tanveer
Aug 08, 2025
15


गाजीपुर :  जे.पी.जे. किड्स किंगडम गोराबाजार एवं लंका साखा के बच्चे संयुक्त रूप से उनकी सुरक्षा में लगे गाजीपुर पुलिस के पुलिस अधीक्षक डा० ईरज रजा को राखी बाँध कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया - पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो को राखी बांधने के उपरान्त सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक श्रीमती शेवता जायसवालल द्वारा एक पुलिस अधीक्षक को विद्यालय परिवार की तरफ से तोकन आफै लब के तहत छोटा सा पौधा एव "वी स्टलैचुट बीकाज यू प्रोटेक्ट असे लिखा मैसेज कर प्रदान किया।सभी बच्चे S.P. आवास पे अपना स्वागत एवं गिफ्ट पाकर काफी खुस रूपे प्रसन्न थे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?