कसाब माहौल में स्मार्ट मीटर लगाने पर हंगामा, नगरवासियों ने जताया विरोध

By: Shakir Ansari
Sep 19, 2025
132

कसाब माहौल में स्मार्ट मीटर लगाने पर हंगामा, नगरवासियों ने जताया विरोध


डीडीयू नगर (चंदौली)।

कसाब माहौल क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर शुक्रवार को नगरवासियों में भारी नाराज़गी देखने को मिली। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि पहले से लगे पुराने मीटर के बावजूद विभाग दबाव बनाकर स्मार्ट मीटर थोप रहा है।

नगरवासियों ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल मनमाने तरीके से आ रहे हैं। कभी अचानक अत्यधिक राशि का बिल आ जाता है तो कभी मीटर की रीडिंग में गड़बड़ी सामने आती है। लोगों का कहना है कि इससे घरेलू बजट बिगड़ गया है और परेशानी बढ़ रही है।

स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी दिन-रात किसी भी समय घरों में पहुँचकर उपभोक्ताओं को परेशान करते हैं। कई बार कनेक्शन काटने की धमकी भी दी गई है। इससे क्षोभित होकर दर्जनों लोग मुगलसराय कोतवाली पहुँच गए और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

इस बाबत चंदासी के जेई ने बताया कि कसाब माहौल क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है और थाने में मामला पहुँचा है। वहीं, विभाग का कहना है कि स्मार्ट मीटर योजना शासन स्तर से लागू की गई है और यह उपभोक्ताओं के हित में है।

नगरवासियों ने विभाग के रवैये को मनमाना बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि जबरन स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस मौके पर एडवोकेट ख़ालिद वकार आबिद, सभासद आफ़ताब अहमद, फ़िरोज़ अहमद, दानिश परवेज़, रशीद राईन, पिंटू भाई, कलीम कुरैशी, बल्लू अहमद आदि मौजूद रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?