मानखुर्द कुर्ला स्क्रेप आसोशिएन मे अनेक प्रकार का आवेध कारोबार कर बनया नया डम्पिंग मैदान

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 17, 2018
570

मुंबई : मुंबई महानगर पालिका के उप नगरे विभाग मे बसे महाराष्ट्र सरकार की जिल्हाधिकारी की जगह पर बसे मानखुर्द कुर्ला स्क्रेप आसोशिएन मे अनेक प्रकार की आवेध धंधे का कारोबार बड़े पैमाने पर कारोबार किया जाता है जिसके कारण यहा पर खुली जगह होने के कारण भू माफिया की बड़ी पकड़ है जिससे खुले आम धंधा किया जा रहा है इस धंधे मे बड़े होटल से कचरा ऑइल जाहिरीला रसायन ला कर मानखुर्द की खाड़ियो मे डाला जाता है बड़े पैमाने पर कचरा डालकर खाड़ियो को पानी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है जिससे आने वाले बरसात के दिन मे बड़ी मुसीबत मानपा को बढ़ जकती है मिली जानकारी के अनुसार इस जाहि रीले रसायन से हर साल मे आग का सामना करना पड़ता है और आस्थानिक जनता को इस रसायन से हमेशा कोई भी बीमारी होने की आशंका रहती है यह जहरीला रसायन मानखुर्द की खाड़ियो मे डालने से खाड़ीके रास्ते सागर मे जा कर मिल जाता है जिसके कारण सागर मे रहने वाले जीव को हानी पाहुचती है इस लिए इस सभी धंधो को जल्द से जल्द बंद नहीं किया गया तो आने वाले समय मे सरकार के साथ आस्थानिक जनता


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?