जौनपुर:कचहरी पहुंचा वृद्ध एस डी एम से बोला साहब मै ज़िन्दा हूँ

By: Riyazul
Jan 01, 2019
324

जौनपुर: साहब! मैं जिंदा हूं और सही सलामत हूं। इसके बावजूद गांव सेक्रेटरी ने दो साल पहले मुझे मार डाला। सरकारी दस्तावेजों से नाम ही मिटा दिया। एक व्यक्ति तहसील में एसडीएम के यहां कुछ इसी अंदाज में प्रस्तुत हुआ। उसकी बातें सुनकर एसडीएम भी हैरत में पड़ गए और तुरंत सचिव के खिलाफ जांच का आदेश दियाजौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के भुसौड़ी निवासी सहतू एसडीएम के कक्ष में पहुंचा और बोला कि मैं जिंदा हूं या नहीं? उसके सवाल पर एसडीएम सकपका गए। उसे बैठाया और उससे पूरी बात सुनी। उसने कहा कि वह जिंदा है। और सामान्य जीवन जी रहा है। उसका भरा-पूरा परिवार है। पंचायत सेक्रेटरी की कारगुजारियों को उजागर करते हुए सरकारी दस्तावेजों में उसे तीन वर्ष पहले ही उसे मार दिया गया। उसे वृद्धा पेंशन मिलती थी, जिसे साजिशन बंद कर दिया गया। उसके नाम से शौचालय और आवास का आवंटन हुआ था। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने संबंधित सेक्रेटरी के खिलाफ जांच बैठा दी है। किन परिस्थितियों में उसका नाम काटा गया, इसकी पड़ताल की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?