जौनपुर:आन लाइन खतौनी न मिलने से तहसील मे उमड़ी किसानो की भीड़,योजना का लाभ उठाने के लिए है किसान परेशान

By: Riyazul
Feb 12, 2019
375

जौनपुर: केराकत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीकरण के लिए खतौनी की नकल हेतु तहसील में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सुबह 9 बजे से चार बजे तक तहसील में किसानों का जमावड़ा लगा रहा। पिछले सात दिनों से पोर्टल खराब होने से आनलाइन खतौनी नहीं मिल पा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पंजीकरण के लिए खतौनी की आवश्यकता पड़ रही है। आनलाइन खतौनी नहीं मिलने से किसान परेशान भी है और उसके अभाव में पंजीकरण नहीं कर पाने की समस्या भी। खतौनी के लिए सोमवार व मंगल की सुबह जलालपुर, डोभी, मुफ्तीगंज सहित क्षेत्र के किसान तहसील में पहुंच गए। जैसे ही कार्यालय खुला, वैसे ही खतौनी की नकल के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान तहसील कर्मचारियों को व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत भी करनी पड़ी। खतौनी देने के लिए दो काउंटर बनाया गया ताकि भीड़ नियंत्रित रहे। अधिक भीड़ होने के कारण लोगों को घंटों तक लाइन में खड़े रहना पड़ा। कुछ किसानों को खतौनी नहीं मिल पाने से बैरंग वापस लौटना पड़ा। क्षेत्र के मुख्तार, राजेश, संतोष, विजय, शेराज,शम्स ने बताया कि कई दिन तक आनलाइन खतौनी की चाह में इधर-उधर भटकता रहा, नहीं मिलने पर अब उसके लिए तहसील आना पड़ा है यहा काफी गहमा गहमी है,अगर आन लाइन पोर्टल शुरू हो जाए तो हम धक्का मुक्की से बच जाए।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?