ढाई साल की मुख बाधिर के साथ हुआ बलात्कार ,आरोपी फरार

By: Riyazul
Feb 22, 2019
486

by:  अफसर अली

जौनपुर: मछली शहर कोतवाली खाखोपुर का यह मामला आज सुबह 9:00 बजे 22.02.2019 का है पीड़िता की माँ  अपने मायके आई थी जिसकी बड़ी पुत्री ललिनी (बदला नाम) प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने जा रही थी उसके पीछे उसकी छोटी बहन चंदा बदला हुआ नाम  जो की मुख्य बाधिर है उसके साथ  आशिक अली ने चंदा  को पीछे से मुंह दबाकर खेत में ले गया उसके साथ दुष्कर्म किया और मुंह दबाकर मारने की कोशिश कर रहा था उसी समय गांव की नुपमा यादव खेत में शौच के लिए आई उसने चंदा  को बचाया जब उसे घर लेकर आई तो परिवार वालों ने उसे पकड़ने की प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए । किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक हँसलाल यादव मासूम को कोतवाली लेकर आये। जहाँ से मेडिकल के लिये मासूम को जिला अस्पताल भेज दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया की मासूम की मामा की तहरीर पर मुकदमा आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिये जगह जगह दबिश दे रही है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?