पूर्व प्रधान ने वितरित की लाभ्यर्थियों में रसोई गैस

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 28, 2019
380



सेवराई :  तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोड़सरा स्थित जमशेद खाँ के दरवाज़ा पर प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत पात्र गरीबो को उज्ज्वला दिवस पर गुरुवार को फ्री गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान जलाल खाँ तथा अय़ाज खाँ ने संयुक्त रूप से 22 मौजूद लाभार्थियों के बीच भारत गैस के वितरक कार्तिकेय भारत गैस एजेंसी की ओर से गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, गैस पाइप, रेगुलेटर आदि वितरण किया गया। गैस एजेंसी के कर्मचारी अशरफ अंसारी ने महिलाओं को गैस के रख-रखाव एवं रसोई में गैस के चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया। गैस कनेक्शन पाकर गरीब महिलाओं का चेहरा खुशी से खिल उठा। इस मौके पर अलीहद खाँ, सेराज खां, मारूफ खां, तबरेज खां, कल्लू खां, ऐनुल हक खां, राशिद खाँ, औरंगजेब खां, सुहैल खाँ, नेसार खाँ,  सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?