अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सौभाग्य योजना के तहत लगभग 40 परिवारों को मिली बिजली की खुशी

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 09, 2019
373

सेवराई:  आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी एक गांव ऐसा भी हैं। जहाँ के लोगो को बिजली देखनो को नसीब नही हुई। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सौभाग्य योजना के तहत लगभग 40 परिवारों को बिजली की खुशी मिली। सेवराई तहसील के अंर्तगत देवकली गांव के रेलवे गेट के पास मुसहर और राजभर बस्ती के लगभग 150 परिवारों ने आज तक अपने घरों में बिजली का मुह नही देखा था। आज भी यह लोग ढिबरी युग मे जीने को विवश थे। इसे जनप्रतिनिधियों की लापरवाही कहे या सरकारी तंत्र का भारी भूल इन दोनों की कमियों का खामियाजा यहाँ के हजारों लोगों को भुगतना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर घर रौशन अन्तर्गत चलाये जा रहे सौभाग्य योजना के तहत सम्बंधित कार्यदायी संस्था द्वारा बिजली के पोल और तार लगाकर इस बस्ती के लोगो के घरों तक बिजली पहुचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था के अशोक वर्मा ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत सेवराई तहसील के देवकली गांव अन्तर्गत मुसहर और राजभर बस्ती के हजारों लोग जो बिजली से वंचित थे उनके घरों तक बिजली पहुचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रविवार तक इन परिवारों के घरों तक बिजली आपूर्ति शुरू करा दिया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?