लोकतंत्र डांट इन डीजिटल डेमोक्रेसी बेबसाइड का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 11, 2019
380

मुंबई: लोकतंत्र डांट इन डीजिटल डेमोक्रेसी बेबसाइड का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ . मान लीजिए  की आप भारत देश  के किमती मतदाता हैं ।लेकिन चुनाव के समय आप दुविधा मे पड़ जाते हैं की हमारी मतदाता सुची मे नाम है क्या नहीं और नहीं हैं तो अगर मतदाता बनने के जा रहे है तो सबसे पहले आप मतदाता सुची से जुड़ना चाहेंगे । लेकिन इस बीच मे आप संकोच मे पड़ जाते हैं की अपना मतदाता सुची मे अपना नाम कैसे सामिल करें।और किस लिए करें। इसका महत्व क्या है हम अपना नाम पंजीकृत करते हैं तो किसको अपना कीमती मत दें एैसा कौन उम्मीदवार हो कौन हमारा सुनेगा कैसे सुनेगा।हमारा विचार हमारा सहमत उससे मिलता है या नहीं। ऐसे कई सिरे सबालों का सवाल आपके मन मे उठता है। तो आइये वर्तमान समय मे किंग्स कालेज लंडन मे अंग्रेजी, राजनीती शास्त्र की शिक्षा प्राप्त कर डिग्री हासिल कर चुकी  तनीषा अवॅरसेकर एक बेबसाइट का उद्घाटन किया है । जिसका नाम है  लोकतंत्र डांट इन डीजिटल डेमोक्रेसी है। जिस पर आपको इस बेबसाइट के माध्यम से आप अपने पसंद के उम्मीदवार चुना सकते हैं । और भी  आपके  सिरे सवालों  का हल मिलजाएगा जिससे आप एक जबाबदारी मतदाता बन सकते  हैं ।  www.loktantr.in digital democracy .


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?