To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर: देर रात अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुस कर एक महिला को दो गोली मारी। गोली लगने की वजह से महिला की मौत हो गई। दरअसल रुखसाना नाम की महिला दिलदारनगर थाना इलाके के हुसैनाबाद में अपने घर में थी। देर रात अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश महिला के घर का दरवाजा खटखटाया जैसे ही महिला ने घर का दरवाजा जैसे ही खोला कि उसपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ दो गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। वहीं गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ इक्कठा हो गई। आनन फानन में लोगों ने महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने गोली से गम्भीर घायल महिला की गम्भीर हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। लेकिन महिला की वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई।बता दें कि 45 साल की रुखसाना की मौत से पहले परिजनों ने उनका बयान रिकार्ड किया। मरने से पहले रुखसाना ने बताया कि रात में दो लोग मेरा दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलने के बाद दो लड़कों ने मुझे दो गोली मार कर भाग गए । मै उन दोनों लड़को को नहीं पहचान पाई। इस गोली कांड के पीछे मेरे पति नियाज खां का हाथ है। उन्ही ने सम्पत्ति के लिए गोली मरवाई है। फ़िलहाल मामले में मृतक महिला रुखसाना के भाई हुमैल अहमद खां की तरफ से रुखसाना के पति नियाज के खिलाफ तहरीर दिया। इस दौरान भाई हुमैल ने बताया कि बहन रुकसाना की शादी उसिया गांव निवासी नियाज खां पुत्र मुस्तफा खां के साथ हुई थी। बहन के रहते हुए नियाज ने दूसरी शादी अपने चाचा की लड़की यास्मीन के साथ कुछ वर्ष पहले किया था। इसको लेकर रुकसाना हमेशा विरोध करती थी। घर में रुकसाना अपनी छह वर्षीय नतिनी शिमरन के साथ रहती थी। देर रात घर में रुकसाना खाना खा रही रही थी। इसी बीच बाईक सवार दो बदमाश पहुंचे और दरवाजा खुलवाया दरवाजा खोलते ही बदमाश फ़ायर कर दिए।गोली की आवाज सुन जब तक अगल बगल के लोग पहुंचे बदमाश भाग निकले। वही उन्होंने बताया कि रुखसाना का पति नियाज दूसरी पत्नी यास्मीन को मुंबई में रखा है और अपने सऊदिया में नौकरी करता है। आरोप है की पति नियाज ने ही बदमाश भेंजकर रुकसाना की हत्या कराया है।फिलहाल मामले में एसपी ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि देर रात में एक महिला की बदमाशों द्वारा दो गोली मारी गई है और वाराणसी ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों के तहरीर के आधार पर 307 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना कुछ इस प्रकार है कि मृत महिला अपने पति से अलग रह रही थी। कुछ सम्पत्ति का विवाद था परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने ही गोली मरवाई है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers