कर्ज में डूबा किसान, 20 दिनों से दाना पानी छोड़नेे से हुई मौत

By: Riyazul
Jul 01, 2019
305

जौनपुर: सिंगरामऊ स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में निवासी माताफेर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अनिल सिंह ने लगभग साथ वर्ष पहले युनियन बैंक सिंगरामऊ की शाखा से अपने जमीन पर आठ लाख रूपए लोन लेकर किसी काम को लेकर वह पैसा बगल के पड़ोसी बन्टी सिंह पुत्र बिरन्दर सिंह को आठ लाख रूपये दे दिये थे। फिर अनिल ने अपना पैसा बन्टी से बार-बार मांगने पर न मिलने से वह मानसिक रूप से तनाव में था उसी बीच दोनों में पैसे को लेकर कुछ बात विवाद हो गया और अनिल ने जिसके गम में 20 दिन से खाना पानी छोड़ दिया परिजनो के लाख समझाने के बावजूद एक भी नहीं माने उसी बीच बैंक में लोन न जमा होने से युनियन बैंक से आरसी नोटिस घर पहुंची तो जिसे देखकर अनिल की मौत हो गई। परिजनों ने जिसकी सूचना पुलिस को दिये मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित परिजनों ने बिना पैसा लिए घर से अनिल का शव उठाने से पुलिस को मना करते हुये उच्चधिकारियो को मौके पर पहुंचने की मांग पर अड़े रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?