स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने घर घर जाकर चलाया जागरूकता अभियान

By: Riyazul
Jul 19, 2019
961

जौनपुर: मछली शहर नगर पंचायत मोहल्ला महतवाना के प्रथमिक उर्दू विद्यालय के शिक्षकों और भारी संख्या में बच्चो ने रैली निकालकर सभी के लिए शिक्षा के अंतर्गत अल्पसंख्यक शहरी पिछड़े बच्चों एवं बालिकाओं को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल मे कराने हेतु अभिभावकों से संपर्क कर लोगों को जागरूत किया । इस कार्यक्रम का आयोजन हेड शिक्षक अब्दुल अजीज व समस्त शिक्षाक स्टाफ ने किया ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?