युवक की हत्या करने वाले अज्ञात लोगो को खिलाफ मामला दर्ज

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2018
421

महराजगंज परतावल। शनिवार के सुबह श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के पश्चिम सैफन नाले के बगल मे सडक किनारे पीपल के पेड के नीचे अहिरौली गांव के ही स्व: महेश सहानी के 32 वर्षीय पुत्र मुद्रिका सहानी की लाश पड़ी थी मुद्रिका सहानी के शर मे ईट से मार कर हत्या किया गया था। गांव वाले ने तत्काल इसकी सूचना श्यामदेउरवा पुलिस को दिया सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा रामपाल यादव अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला सीओ सदर मुकेश प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंच गये। लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक मुद्रिका निषाद की पत्नी मंजू के तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन जुट गई। देखने मे ऐसा प्रतीत हो रहा था की मुद्रिका का हत्या कही और कर के लाश यहाँ फेकी गयी हो मृतक के पास एक कापी पर लिखा सुसाइड नोट भी मिला है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष कुमार का यह कहना है की हत्यारा पुलिस को गुमराह करने के लिए सुसाइड नोट लिख कर छोड गया है वही मृतक के पत्नी मंजू का रो रो कर बुरा हाल है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?