रोजाना मुफ्त भोजन सामग्री सहित राशन किट का वितरण निरंतर शुरू : अश्विनी दीपक हंडे

By: Khabre Aaj Bhi
May 20, 2020
480

मुंबई कोरोना महामारी के लिये सहयोग के हाथ मुंबई महानगर में चारों और से उठे है ।हर कोई व्यक्ति अपने तरीके से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है ।मनपा वार्ड क्रमांक 128 कोरोना हॉटस्पॉट होने के कारण क्षेत्री नगरसेविका अश्विनी दीपक हांडे ने अपनी और से कोई कसर बाकी नहीं उठा रखी है ।वार्ड को समय समय पर सैनिटाइज़ करवाकर कोरोना से बचाव के लिये जनजागरूकता फैलाने के लिये सार्वजनिक जगहों पर जैसे भाजी मार्किट वगैरा में भीड़ लगाने से बचना चाहिये ।दीपक हंडे के अनुसार अभी तक वार्ड में तकरीबन 8 कोरोना मरीजों के मामले उजगार हुए है ।हैम लोग स्वस्थ कैम्प ,फीवर कैम्प ,कोरोना कोविड-19 का कैम्प लगाकर जनता के स्वस्थ के प्रति जिम्मेदारी निभा रहे है ।दीपक हंडे के अनुसार पूरा वार्ड तकरीबन 85 प्रतिशत स्लम होने के कारण जानता को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है ।प्रशासन सहित हमारी और से उन्हें हर सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश में सक्रिय है ।इतना ही नहीं अभी तक 5 हजार राशन कीटो का वितरण बड़े पैमाने पर  जनसंख्या के बीच किया जा चुका है ।जिसमे दाल,चवाल,आटा,शक्कर उपलब्ध करवा चुके है ।वहीं घर वापसी के लिये वार्ड से प्रवासियों के लिये पुलिस वेरिफिकेशन के कागज से लेकर उनके जाने की सुविधा करवाकर दिया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?