To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
शोहरतगढ़। कैम्प खुनुवा के 43वीं वाहिनी के जवान मंगलवार की सुबह 4:30 बजे गश्त पर थे इसी बीच नेपाल सीमा क्षेत्र के ननवाॅ से भारत की ओर गुजरौलिया गांव की तरफ आने वाले कच्चे मार्ग से सामान लदे दो पिकप और एक मैजिक (छोटा हाथी) जैसे ही भारत की सीमा मे प्रवेश किया एसएसबी के जवानों ने घेर कर तीनो गाड़ियो को रुकवाया और अपने कब्जे मे लेकर कैम्प आए। कब्जे में लिए वाहनों का नं० MH02 XA637, UP55T 4568 , UP 55T7707 है। गाड़ियो पर सवार लोगोंं से कड़ाई से पूछताछ कर उसमें लदे सामान की जांच किया तो तीनों वाहनो मे 395 पेटी चाइनीज सेब बरामद हुआ। प्रति पेटी मे दस किलो सेव की मात्रा थी। गाड़ी के साथ पकड़े गये पांचों लोग क्रमश: शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के करहिया निवासी अनिल राम नवल उम्र 25 वर्ष, बांसी थानाक्षेत्र के कस्बा बांसी निवासी तसूर खाँ उम्र 30 वर्ष, थानाक्षेत्र बांसी के निराला नगर बांसी निवासी महफूज अली उम्र 28 वर्ष, थानाक्षेत्र बांसी के मिठवल बाजार निवासी आकाश गीरी उम्र 19 वर्ष, थानाक्षेत्र पथरा के पाली निवासी आफताब उम्र 20 वर्ष हैं। बरामद माल व वाहन की कुल कीमत 1932500 रूपए आंकी गयी। वाहन समेत माल व मुल्जिम को कस्टम खुनुवा को सुपुर्द कर दिया गया। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में कैम्प इंचार्च इंस्पेक्टर अमर लाल सोनकारिया, शम्भूनाथ, यादवेन्द्र सिंह, सुमन माँझी, मधुसूदन मांझी, राजूपाल, योगेश कुमार, कैलाश राजौरा, आशोक व रघुनंदन यादव मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers