उन्नाव गैंगरेप में सीबीआई ने थानाध्यक्ष व दारोगा को किया गिरफ्तार

By: Izhar
May 17, 2018
371

लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने जिले के माखी थाने के तत्कालीन थानेदार अशोक सिंह भदौरिया और दरोगा कामता प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर दुष्कर्म तथा लड़की के पिता की जेल में हत्या के मामले में गिरफ्तार भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मदद करने का आरोप है। दोनों को आज लखनऊ में सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई के आईजी जीएन गोस्वामी ने बताया कि अशोक सिंह भदौरिया और कामता प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद गिरफ्तारी की गई है। दोनों आरोपितों सहित माखी थाने के छह पुलिसकर्मियों को एसआइटी की जांच के बाद निलंबित कर दिया गया था। गौरतलब है कि पिछले दिनों मामले की सुनवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी को लेकर हाईकोर्ट ने सीबीआई पर सवाल खड़े किए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच में पीडि़त लड़की के पिता की हत्या के मामले की जांच में सीबीआई को कई अहम सबूत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार तत्कालीन एसओ सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने लड़की के पिता को जेल भेजने के इरादे से ही फर्जी तरीके से पिस्टल की बरामदगी दिखाई थी। जांच में ये भी पता चला है कि थानेदार सहित अन्य पुलिसकर्मी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के दबाव में थे। मामला पिछले साल 4 जून का है। 17 साल की किशोरी की मां ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत कुछ लोगों के खिलाफ रेप की शिकायत की थी। 3 अप्रैल को विधायक के भाई अतुल ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। 8 अप्रैल रविवार को पीड़िता ने परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। 9 अप्रैल को पीड़िता के पिता की उन्नाव जेल में मौत हो गई।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?