मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान तेजी पर

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 12, 2020
532


By: जावेद बिन अली

राजस्थान जयपुर : न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लोयीज फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के प्रांतव्यापी आव्हान पर पूर्वघोषित दिनांक 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 20 तक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त 5 लाख से अधिक सरकारी कार्मिकों पर थोपे गए राजस्थान सिविल सर्विसेज कंट्रीब्यूटरी पेंशन नियम 2005 को निरस्त कर उसके स्थान पर राजस्थान सिविल सर्विसेज पेंशन नियम 1996 लागू करने की मांग को लेकर आज कुम्हेर , डीग ,कामा सहित भरतपुर जिले के विभिन्न तहसीलों से सरकारी कार्मिकों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम सेकड़ों पोस्टकार्ड लिखे साथ ही पोस्टकार्ड सेल्फी को ट्विटर व फेसबुक पर #postcard_cm_restore_ops के हेश टैग के साथ अपलोड किया गया l

गौर तलब है कि न्यू पेंशन स्कीम के नाम पर सरकारी कार्मिको को सेवानिवृति पर 900 से 1200 रूपये पेंशन मिलने के उदहारण सामने आ रहे हैं जिस से कार्मिकों में रोष व्याप्त है 

इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त सचिव दिनेश शर्मा ने बताया कि यह अभियान 15 अक्टूबर तक पूरे जोर शोर से चलाया जायेगा  जिला सचिव ज्ञानेंद्र सिंह ने जिले के कार्मिकों से ज्यादा से ज्यादा पोस्टकार्ड लिखने का आव्हान किया l


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?