महापौर अलीगढ़ ने मेट्रो फ्रेश फूड्स के दूसरे आउटलेट का उद्घाटन किया

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 29, 2020
577



By जावेद बिन अली

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ : इस समय भारत में विकास और लोकतंत्र तो एक ही पार्टी में है lजैसा कि इन दिनों देखने को मिल रहा हैl अमेरिका में चुनाव बैलेट पेपर पर ,भारत में ईवीएम मशीन से लोकतंत्र का रक्षक बताया जा रहा है । अलीगढ़ में एक विकास तो हुआ है lलेकिन यह विकास भारतीय जनता पार्टी को पसंद आएगी कि नहीं अब तो वही बताएगी l

दिल्ली की मीट सप्लाई चैन कंपनी मेट्रो फ्रेश फूड का कार्य देख रही अंबर शेख एवं उनके साथियों ने महानगर के सिविल लाइन स्थित जामिया उर्दू पर आज अपना दूसरा आउटलेट का उद्घाटन अलीगढ़ के महापौर मोहम्मद फुरकान ने रिबिन एवं फीता काटकर किया,। महापौर मोहम्मद फुरकान ने आउटलेट को अच्छी तरह देखा और साफ सफाई से बेहद खुश होकर उन्होंने कहा कि महानगर मैं फूड सप्लाई ऐसे ही इसी प्रकार देकर अलीगढ़ के वासियों को स्वस्थ रखना हैl और कोरोना का आज के समय में हर एक व्यक्ति की सेहत का खास खयाल रखना हैl एवं साफ सफाई का भी खास ध्यान रखना है।

महापौर में मेट्रो फ्रेश फूड के संचालक को महानगर की में दूसरी आउटलेट खोलने के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।इस अवसर पर मौजूद पार्षद नफीस शाहीन ने मेट्रो फ्रेश फूड के संचालकों को बधाई देते हुए बेहतर सर्विस एवं बेहतर फूड देने की अपेक्षा जाहिर की है। उसके बाद कारी अब्दुल्ला साहब ने आउटलेट खोलने पर दुआ मांगी।

इस अवसर पर एडवोकेट इस्लाम खान, एडवोकेट इजहार खां, जावेद फारूखी, फैजान अहमद खान, ताहिर इमाम साहब, कारी अब्दुल्लाह साहब, शारिक भाई, नफीस शाहीन पार्षद, नौशाद भाई, ओवैस, सादिक, आंखिब, आंशू वकील साहब आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?