स्कारपियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की ट्रक के नीचे दबकर दर्दनाक मौत

By: Riyazul
Jun 17, 2018
366

जौनपुर के इलाहबाद रोड पर फतेहगंज के पास ब्रह्म बाबा मंदिर के पास आज दोपहर लगभग दो बजे एक बाइक सवार को अज्ञात स्कारपियो ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार बाइक सवार ट्रक से पास ले रहा था की अचानक सामने से स्कारपियो आ गई । जिसके धक्के से वो ट्रक के आगे पहिये के नीचे चला गया। ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे ओवरलोड ट्रक के आगे के दोनो पहिये निकल गये। पल्सर सवार युवक मुन्ना यादव सिकरारा के ताहिरपुर का रहने वाला था और किसी काम से शहर आ रहा था। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?