दोपहर 1.30 बजे की बड़ी ख़बरें....

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 25, 2021
385

(by : कार्यालय स )

➡दिल्ली- यूपी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान, कांग्रेस पर केशव मौर्या का करारा वार, कांग्रेस का यूपी में कोई मतलब नहीं है-केशव, यूपी में कांग्रेस के नेता नहीं मिल रहे हैं- केशव, प्रियंका के गन्ना मूल्य के बयान पर पलटवार, गन्ना को लेकर कांग्रेस शाषित प्रदेश मे क्या किया?, मैं किसान हूं, प्रियंका बताएं क्या वो किसान है-केशव, कांग्रेस केवल ट्विटर राजनीति करती है-केशव, किसानों को बेहाल करने वाले पूछ रहे सवाल-केशव, भाई-बहन सत्ता से बहुत दुर चले गए हैं-केशव मौर्य, अब जनता कांग्रेस को गंभीरता से नहीं लेती-केशव, जातिगत जनगणना के सवालों पर भी बोले केशव, जब जरूरत होगा तो किया जाएगा- केशव मौर्य।

➡दिल्ली- भारत में २४ घंटे में ३७,५९३ नए केस आए, २४ घंटों में कोरोना के ३७,५९५ नए कोरोना केस, देशभर में २४ घंटे में ३४,१६९ मरीज ठीक हुए, देश में २४ घंटे में ६४८ कोरोना मरीजों की मौत, देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या में ३,२५,१२ ,३६६, देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या ३,२२,३२७  हुई, देश में कोरोना से अब तक ३,१७,५४ ,२८१ ठीक हुए, देश में कोरोना से अब तक कुल ४,३५,७५८ मौत हुई, देश में अब तक ५९ ,५५,०४,५९३ लोगों का वैक्सीनेशन।

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट, पंजाब में गन्ने का दाम ३६० रू/क्विंटल-प्रियंका, पंजाब की कांग्रेस सरकार ने दाम बढ़ाई-प्रियंका, यूपी में भाजपा सरकार ने फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई,४०० रू/क्विंटल का वादा करके आई थी भाजपा सरकार, ३ साल से गन्ने के दाम पर एक फूटी कौड़ी नहीं बढ़ाई, आवाज उठाने पर "देख लेने" जैसी धमकी दी जाती है।

➡दिल्ली- MP-ML के खिलाफ लंबित मामलों से जुड़ी खबर, मामले की तेज़ी से सुनवाई करने की SC में मांग, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, मामले लंबित होने पर सीजेआई ने नाराजगी जताई, लंबे समय से मामले लंबित होने पर जताई नाराजगी, हाईकोर्ट ने अधिकतर मामलों में रोक लगा रखी-CJI, हम लंबित मामलों में देरी को सही नहीं ठहरा रहे-SG।

➡दिल्ली- राकेश अस्थाना की नियुक्ति का मामला, पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्ति मामला, चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू, हाईकोर्ट में अभी यह मामला लंबित है-SG, हाईकोर्ट को दो हफ्ते में याचिका का निपटारा करें-SC।

➡दिल्ली- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दिल्ली दौरा, केशव मौर्य के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन, कल से दिल्ली में मौजूदा केशव प्रसाद मौर्य।

➡दिल्ली- राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, राष्ट्रीय ‘मित्रि’करण योजना- राहुल गांधी, रोड, रेल, एयरपोर्ट, बिजली, गैस, पेट्रोल-राहुल, ‘माइन, स्टेडियम, गोदाम सभी का ‘मित्रि’करण’।

➡लखनऊ- उज्जवला २.०योजना का औपचारिक शुभारंभ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ, वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े मुख्यमंत्री योगी, २० लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन, १० अगस्त को पीएम मोदी ने की थी शुरुआत, लाभार्थी महिलाओं से मुख्यमंत्री ने किया संवाद, आपकी सेहत को कोई नुकसान नहीं होगा-सीएम, लाभार्थी महिलाओं को बधाई- मुख्यमंत्री योगी।

➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी का आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, आम आदमी पार्टी का ‘मटका फोड़’ आंदोलन, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं का बेगम हजरत महल पार्क के पास प्रदर्शन, सैकड़ो कार्यकर्ता हाथ मे मटका लेकर पहुंचे पार्क, AAP कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात।

➡लखनऊ- व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी, व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई, घर के बरामदे में सो रहा था व्यक्ति, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, माल क्षेत्र के ग्राम पंचायत अटारी की घटना।

➡लखनऊ- प्रदेशभर से आए १५० किसानों से मिलेंगे मुख्यमंत्री, सरकार के उठाए कदमों के लिए धन्यवाद देंगे किसान, किसानों की बेहतरी के लिए अपने सुझाव भी CM को देंगे, मुख्यमंत्री आवास पर शाम 4 बजे होगा कार्यक्रम, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद।

➡लखनऊ- दारोगा भर्ती के प्रशिक्षु दारोगाओं का प्रदर्शन, पुलिस भर्ती बोर्ड पर सैकड़ों प्रशिक्षु दरोगा पहुंचे, १ साल की ट्रेनिंग के बाद नहीं मिली नियुक्ति, नियुक्ति करने की मांग को लेकर कर रहें प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थि,पुलिस फोर्स लगाई गई, बापु भवन के पास है पुलिस भर्ती बोर्ड।

➡लखनऊ- कांग्रेस कार्यालय में चल रहा साक्षात्कार, जिले में प्रवक्ताओं को लेकर साक्षात्कार जारी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी लोगों का कर रहे साक्षात्कार, अब हर जिले में प्रवक्ता रखेगी यूपी कांग्रेस।

➡लखनऊ- बीजेपी कार्यालय जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका, जीपीओ के सामने रोके गए पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी, 2016 बैच के अभ्यर्थी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन, बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे थे अभ्यर्थी, सभी अभ्यर्थियों को इको गार्डन ले गई पुलिस, बीजेपी कार्यालय पहुंचने से पहले ही रोके गए अभ्यर्थी।

➡लखनऊ- बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का चौथा चरण, २६ अगस्त से चित्रकूट से चौथा चरण होगा शुरू, ३० अगस्त तक चलेगा बसपा का प्रबुद्ध सम्मेलन, बुन्देलखण्ड के सभी जिलों के अलावा गोंडा,बहराइच में गोष्ठी।

➡आगरा- जहरीली शराब से ८ लोगों की मौत का मामला, सभी ८ लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, डॉक्टरों ने जहरीली शराब को नहीं माना मौत का कारण, जहरीली शराब पीने से मौत होने से किया इनकार, सभी की रिपोर्ट में मौत का कारण अलग-अलग, कुछ की शराब के ओवरडोज से मौत हुई-रिपोर्ट, किसी की लंग्स इन्फ़ेक्शन के चलते मौत-रिपोर्ट, कुछ की अन्य बीमारी के चलते हुई मौत-रिपोर्ट, ग्रामीणों मे आक्रोश के देखते पुलिस कर रही कार्रवाई, शराब माफियाओं के खिलाऱ कार्रवाई की जा रही, अब तक ३ दुकानों को सील कर जांच जारी है।

➡वाराणासी- कुंभ घोटाले पर ओपी राजभर का बयान, बीजेपी ने धर्म में भी भ्रष्टाचार किया, कैग रिपोर्ट को लेकर बीजेपी ने यूपीए को घेरा था, पीएम मोदी ईमानदार हैं तो CBI जांच करवाएं, चाय बेचते-बेचते देश बेचने लग गए, नेता कुंभ का मेला लगाते रुपया लूटने लगे, जांच होने पर सीएम जेल चले जाएंगे, न चले जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, पिछड़े नेता अपने हक के लिए नहीं बोलते-राजभर., कल्याण सिंह के अस्थि कलश पर राजनीति न करें।

➡अलीगढ़- एएमयू वीसी तारिक मंसूर ने शोक व्यक्त किया, पूर्व CM कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया, वीसी के विरोध में एएमयू के अंदर लगे पोस्टर, शोक व्यक्त करने से AMU बिरादरी की भावनाएं आहत, क्योंकि पूर्व में जो हुआ वह किसी से छिपा नहीं, एएमयू में इंग्लिश, हिंदी,उर्दू में कई जगह लगे पोस्टर।

➡मऊ- बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा ने की बैठक, ग्राम प्रधान संघ के कार्यक्रम में हुए शामिल, नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ भी बैठक, नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को बधाई भी दी, बीजेपी जिलाध्यक्ष,पदाधिकारियों के साथ भी बैठक, ज़िला पंचायत मऊ के सभागार में की बैठक, पंचायतों को और सशक्त बनाने हेतु चर्चा हुई, अरविंद कुमार शर्मा ने ट्वीट कर दी जानकारी।

➡झांसी- अंडर ट्वेंटी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, सिल्वर मेडल लाने वाली शैली सिंह का सम्मान, झांसी के पारीछा गांव की रहने वाली हैं शैली सिंह, सिल्वर मेडल मिलने पर परिवार के लोग उत्साहित, झांसी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

➡ग्रेटर नोएडा- मेडिकल संचालक की गोली मारकर हत्या मामला, पुलिस ने हत्यारोपी दीपू को किया गिरफ्तार, दारोगा के फ्लैट में संचालक की हुई थी हत्या, दोस्त ने ही दोस्त की निर्मम हत्या की थी, शराबी दोस्तों के बीच नशेबाजी में चली थी गोली, सूरजपुर थाना के लोटस पार्क में हुई थी घटना।

➡बरेली- मोबाइल चोर की पिटाई वीडियो हुआ वायरल, बसों में चोरी की घटना को देता था अंजाम, यात्रियों ने पकड़ कर आरोपी से की पूछताछ, पिटाई मामले में भीड़ के खिलाफ दर्ज हुआ केस, कोतवाली इलाके के पुराने रोडवेज की घटना।

➡नोएडा- इन्वर्टर फैक्ट्री में हुई डकैती का खुलासा, पुलिस ने ३आरोपियों को किया गिरफ्तार, ५० हजार कैश,धातु की मूर्तियां,सामान बरामद,२१ अगस्त को फैक्ट्री में हुई थी लूटपाट, चोरी के मामले में ४ आरोपी अभी भी फरार, फेस २ पुलिस ने करी अरेस्टिंग बरामदगी।

➡नोएडा- जिले में ५१ हॉस्पिटल्स क्लीनिकों को नोटिस, उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड ने ५१ हॉस्पिटल्स को भेजा नोटिस, मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के खिलाफ चल रहे अस्पताल, २ सरकारी हॉस्पिटल्स समेत ५१ को नोटिस जारी, मेडिकल कचरा निकालने की नहीं है NOC।

➡नोएडा- घरेलू कलह में पत्नी,सांस को लगाई आग, दोनों गम्भीर रूप से भीषण आग में झुलसे, पति भी आग लगाते समय चपेट में आया, आग में झुलसे तीनों की हालत बेहद गम्भीर, दिल्ली सफदरजंग में तीनों को किया रेफर, सेक्टर ३९ थाना क्षेत्र के हाजीपुर की घरना।

➡बलरामपुर- जान जोखिम में डालकर पानी से निकले परीक्षार्थी, कल PET परीक्षा देने के लिए पानी से गुजरे थे, जिला प्रशासन की घोर लापरवाही आई सामने, सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल नदी में तब्दील, उतरौला के श्रीगंज बाईपास रोड पर था केंद्र।

➡उन्नाव- आंगनबाड़ी केंद्र का कराया जा रहा घटिया निर्माण, मौरंग की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल हो रहा, आंगनबाड़ी केंद्र का मानक विहीन निर्माण करा रहे, जेई,एई की मिलीभगत से ठेकेदार करा रहा कार्य, जेई प्रदीप,एई संजय श्रीवास्तव का बड़ा कारनामा, नवाबगंज ब्लॉक के कटेहरू गांव का मामला।

➡प्रयागराज- बैंक आग बड़ौदा रीजनल शाखा में लगी आग, जरूरी कागजात समेत फर्नीचर जलकर राख, शॉट सर्किट से भीषण आग लगने की आशंका, फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू, जार्जटाउन इलाके का मामला।

➡बलिया- युवती को घर बुलाकर ६ गुंडों ने किया गैंगरेप , चाकू और कट्टे की नोक पर जबरन गैंगरेप, गैंगरेप का वीडियो बनाकर किया वायरल, सभी आरोपियों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।

➡आगरा- दबंगों ने पिता पुत्री को लाठी-डंडों से पीटा, दरवाजे पर गंदगी फेंकने के विरोध पर पीटा, ६  दबंगों की पिटाई से पिता पुत्री हुए घायल, ६  दबंगों सहित १५ अज्ञात पर कार्रवाई की मांग, बाह क्षेत्र के मोहल्ला अशोकनगर का मामला।

➡बलिया- CMC के खिलाफ छात्रों ने DM  कार्यालय घेरा, सैकड़ों छात्रों ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, दलालों के माध्यम से दवा,इंजेक्शन की होती खरीद, CMS ने पहले छात्र नेताओं पर दर्ज कराई थी FIR।

➡आगरा- मुखबिर सूचना पर शराब सहित युवक गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान अवैध देसी शराब के साथ पकड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल, मंसुखपुरा क्षेत्र के करकौली अड्डा का मामला।

➡आगरा- महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा लाइन हाजिर, रिवॉल्वर लगाकर वीडियो हुआ था वायरल, एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने की कार्रवाई, एमएम गेट थाने में तैनात थी प्रियंका मिश्रा।

➡गोरखपुर- गोदाम से १२० पेटी देशी शराब चोरी का मामला, लगभग ७ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, गोदाम का ताला तोड़कर हुई थी शारब चोरी, गीडा क्षेत्र के बाघागाड़ा में गोदाम का था मामला।

➡अम्बेडकरनगर- खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी, करीब पांच दिन पुराना बताया जा रहा शव, युवक के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका, जहांगीरगंज थाना क्षेत्र का मामला।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?