दिन दहाड़े युवक कोउतारा मौत के घाट

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 10, 2021
283

वाराणसी : जंसा थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी है। मौके पर पहुंचे पलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमित वर्मा ने कहा कि प्रथमद्रष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से वार कर की गई है। मृतक की पहचान मनोज कुमार यादव पुत्र बैजनाथ यादव निवासी गिरधरपुर (भदोही) के तौर पर हुई है। नैपुरा गांव में बृजेश कुमार मिश्रा की डेयरी फार्म पर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी तब हुई जब बृजेश मिश्रा का छोटा भाई शुभम मिश्रा डेयरी पर पहुंचा।  उसने कुर्सी पर मनोज का शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मृतक बीते कुछ साल से इसी डेयरी पर काम करता था। मौके पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, सीओ सदर डॉ चारू द्विवेदी के साथ फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। नीय लोगों के मुताबिक, आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। मृतक की जेब से से एक कारतूस बरामद हुआ है। यह घटना तब घटी जब  एसपी ग्रामीण लोहता क्षेत्र में बीते दिनों हुए हत्याकांड मामले का खुलासा कर रहे थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?