हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आया संविदा कर्मी ,हालत नाजुक

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 27, 2018
418

गहमर। गहमर थाना छेत्र के स्थानीय गांव में मंगलवार की देर शाम हाईटेंशन तार की मरम्मत कर रहा एक संविदा कर्मचारी करंट लगने से झुलस गया। काम के दौरान ही अचानक बिजली आ गई। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कर्मी को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।परिवार वालों ने विभाग के कर्मियों पर साजिश का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी महेंद्र राम(30)कामाख्या धाम सब स्टेशन से शटडाउन लेकर गांव के यूनियन बैंक से आगे टीबी रोड़ स्थिति 11हजार केवीए के खंभे पर चढ़कर तारों की मरम्मत कर रहा था। इस बीच अचानक बिजली आने से उसे जोर का झटका लगा और झुलस कर नीचे गिर गया। लोगों ने उसे गांव के ही एक प्राईवेट अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया। उपचार कर रहे डाक्टर ने बताया कि कर्मी की एक बाजू बुरी तरह से झुलस गई है। उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित कर्मी के परिवार वालों ने विभाग के ही कुछ कर्मचारियों पर साजिश का आरोप लगाते हुए बताया कि सबको पता था कि वह खंभे पर चढ़ कर एचटी तार की मरम्मत कर रहा है। तब बिजली क्यों चालू की गई। इस संबंध में गहमर थाना प्रभारीनिरीक्षक ने बताया कि अभी मामले की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?