नवाजता शुशु मिलने से इलाके में फैली सनसनी

By: rajaram
Jan 27, 2022
474


मुंबई : मानखुर्द के अण्णाभाऊ साथे नगर के खड़ी में करीब 5 बजे एक नवजात शिशु मिलने से आसपास के लोगो मे चर्चा का विषय बना है । आप को बता देकि मनाखुर्द के अण्णाभाऊ साठे नगर से पीएमजीपी  को जोडने वाले पुल के नीचे पानी मे बहता नवजात शिशु पडा देखा गया । इस घटना को लेकर जिससे इलाके में आग की तरह फैल गई । नवजातशिशु  को देखने के लिये महिलाएं व बच्चों की भीड़ इकठ्ठा हो गई । जिसकी सूचना मनाखुर्द के पुलिस थाने को देने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने जनता की  नवजात शिशु का शव निकल कर दावाखाने भेज कर मामले की जाँच में जुट गई ।


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?