तीन दिन से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप,क्षेत्रवासियों में हाहाकार मचा

By: Izhar
Jun 11, 2022
287

सेवराई : (गाजीपुर ) क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्रवासियों में हाहाकार मचा हुआ है शिकायत के बावजूद मरम्मत न किए जाने से तीन दिन से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप।

सेवराई तहसील के स्थानीय बाजार में पिछले 3 दिन से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। तकनीकी खराबी के कारण लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। जिससे करीब 1000 से अधिक घरों और 2000 से अधिक दुकानो को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। लोगों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों एवं लाइनमैन को इसकी सूचना दी गई लेकिन बावजूद इसके मरम्मत ना होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी और उमस के कारण परेशान होना पड़ रहा है। भदौरा बस स्टैंड, स्टेशन मोहल्ला, बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती के कारण लोग परेशान रहे। आक्रोशित लोगों का कहना है कि विभाग बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान करते है लेकिन बिजली कटौती के नाम पर उपभोक्ताओं की शिकायत के बावजूद अधिकारी कान में तेल डालकर पड़े रहते हैं। स्थानीय निवासी अरुण गुप्ता, पंकज गुप्ता, दीपक सिंह, अमित गुप्ता हिमांशु गुप्ता आदि ने बताया कि कई बार बिजली अधिकारियों को शिकायत की गई है लेकिन अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं की गई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?