परवेज खान को बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र में हर्ष

By: Izhar
Jul 24, 2022
298

सेवराई : (गाजीपुर) तहसील क्षेत्र के उसिया गांव निवासी युवा बसपा नेता परवेज खान को गाजीपुर के बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है बसपा कार्यकर्त्ताओ के साथ इनके शुभचिंतक एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुबारकबाद दे रहे है।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर एक दिवसीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिस के मुख्य अतिथि समसुद्दीन राईन (जोन प्रभारी) एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर मदन राम , रामचंद्र गौतम(जोन प्रभारी) एवं अजीत योगी (मंडल प्रभारी) के नेतृत्व में बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर चलाए जा रहे महा सदस्यता अभियान का एक दिवसीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में समीक्षा करने के साथ जमानिया विधानसभा के बसपा प्रत्याशी रहे परवेज खान को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। परवेज खान ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को वह इमानदारी पूर्वक कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे एवं पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे। उक्त अवसर पर विनोद बांगड़ी, मनोज विद्रोही, सुभाष चौहान ,रामप्रकाश, बुझारत राजभर, आदित्य कुशवाहा, तौफीक खान, गौतम राव , महेंद्र राम ,जनक लाल ,संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव अखिलेश्वर कुशवाहा एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश गौतम ने किया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?