To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : वाशी स्थित अहो मां चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक अलग अंदाज में गणतंत्र दिवस समारोह को मनाया। रत्नागिरी स्थित मदनगढ़ में जिला परिषद नूतन विद्या मंदिर में पूजा चंदन रुचि कोटक और दिव्या कोटक इत्यादि ने अपोलो अस्पताल के डॉक्टर भूषण चौहान के सहयोग से बच्चों हेतु अनेकों कार्यक्रम किए। इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्टेशनरी किट और चिकी एवं अन्य चॉकलेट इत्यादि का वितरण किया गया। ज्ञात हो अहो मां चैरिटेबल ट्रस्ट बच्चों के लिए विभिन्न अस्पताल और विद्यालयों में कार्यक्रम करता रहता है। बच्चे देश का भविष्य और स्वस्थ बच्चे ही देश का निर्माण सही तरीके से कर सकते हैं इसी सिद्धांत को आगे लेकर चलने वाला अहो मां चैरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर प्रशंसनीय कार्य करता रहता है। यह हर्ष का विषय है जहां 26 जनवरी को वाशी रेलवे स्टेशन के बाहर सर्वधर्मीय विकास मंच ने झंडारोहण का आयोजन किया। जिसमें जनकल्याण सामाजिक संस्था, के संयोजन से विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण आदि रिसर्च एंड वेदिक इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित भारत के द्वारा उपस्थित लोगों को पाव भाजी और बूंदी लड्डू का वितरण किया गया। अहो मां चैरिटेबल ट्रस्ट ने नवी मुंबई से दूर जाकर रत्नागिरी में बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किया। कुल मिलाकर नवी मुंबई में विभिन्न चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जहां चैरिटी के सभी कार्य किए जा रहे हैं वही राष्ट्रीय पर्व और शहीदों के स्मरण हेतु भी कार्यक्रम होते रहते हैं। यह हर्ष का विषय है यह सभी कार्यक्रम जो विभिन्न ट्रस्ट संपन्न करते हैं यह गैर राजनीतिक होते हैं। विगत दिनों गर्वित के ट्रस्टी कवि लेखक विपुल लखनवी ने अहो मां ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ एक भेंट की थी और सभी ट्रस्ट से मिलकर समाज के कल्याण हेतु आगे आने की अपील भी की थी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers