आधी रोटी खाएंगे बच्चो को पढ़ाएंगे, शिक्षा इल्म से ही देश का मेयार ऊंचा होता है

By: Shakir Ansari
Mar 15, 2023
173

दुल्हीपुर : (चंदौली) भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज व बीएसएन इंग्लिश स्कूल दुल्हीपुर चंदौली के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार के मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद  का आगमन हुआ। बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के बारे में बताया, आज कल बेटियो के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार के लाभ दिए जा रहे, जिससे बच्चे एवम बच्चीया पढ़ लिखकर डॉक्टर व इंजीनियर बने, पायलट बने, पुलिस, सीआरपीएफ,आई एस, व आईपीएस अधिकारी बने, बच्चे आने वाले भविष्य होते है, डॉक्टर साहब ने शिक्षा के बारे में बहुत सारी बाते विस्तार से चर्चा की, वही सतपोखरीं ग्राम प्रधान  बच्चो के लिए बताया की शिक्षा इल्म से ही  देश  का मेयार ऊंचा होता है, हाजी वसीम साहब ने कहा कि बच्चो के विकाश के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।  विद्यालय के प्रबंधक अवधेश उपाध्याय ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चेयरमैन साहब से विस्तृत रूप में चर्चा की।

इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रदेश संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा, सेंट अल हनीफ एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन हाजी वसीम अमहद व  भिसौड़ी ग्राम प्रधान महेंद्र यादव, सतपोखरीं प्रधान हमीदुल्ला अंसारी, संदीप पांडे, दिलीप पांडे, जमील अंसारी, तथा  प्रबंधक विद्यालय परिवार के अध्यापक गण इत्यादि लोग उपस्थित रहे अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक अवधेश उपाध्याय व प्रधानाचार्य लल्लन दुबे  ने किया ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?