14 अप्रैल तक राशन नहीं मिला तो शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट आंदोलन करेगी

By: Surendra
Mar 28, 2023
197

नवी मुंबई :  तुर्भे मंडल में बंद राशन कार्डों की बहाली को लेकर आज वाशी में राशन अधिकारी से मुलाकात की.  इंदिरा नगर, गणपति पाड़ा, बोनसरी गांव, अंबेडकर नगर, गणेश नगर, हनुमान नगर के करीब 500 से 600 नागरिकों के राशन कार्ड बंद कर दिए गए हैं.  उस कारण से नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले किसी भी प्रकार के मुफ्त भोजन या खुशी के राशन से वंचित रहना पड़ता है।

अगले सात दिनों में बंद हुए राशन कार्डों को तुर्भे संभाग की राशन दुकान में आपके विभाग के संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए और राशन कार्डों को तत्काल सक्रिय किया जाए।  साथ ही गुड़ी पड़वा के अवसर पर नागरिकों को आनंद सिद्धि दी जानी थी।  लेकिन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। अगले सात दिनों में सभी राशन कार्डों को सक्रिय किया जाए और सभी राशन कार्ड धारकों को आनंद सिदा दिया जाए।  साथ ही  राशन अधिकारी को आज एक पत्र दिया गया जिसमें कहा गया है कि 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राशन नहीं मिलने पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे राशन कार्यालय में जोरदार आंदोलन करेंगी । इस अवसर पर जिला प्रमुख बेलापुर विट्ठल जी मोरे  जिला प्रमुख (ऐरोली) द्वारकानाथ जी भोईर, उप जिला प्रमुख प्रकाश पाटिल, उप नगर प्रमुख महेश कोटिवाले, तुर्भे विभाग प्रमुख संजय मेंढकर व अन्य शिवसैनिक मौजूद रहे।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?