उसिया : ईद उल फितर की नमाज कल सुबह 7:30 बजे की जायेगी अदा ... हाजी शाहजहां खान

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 21, 2023
232

सेवराई :  (गाजीपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उसिया में ईद उल फितर की नमाज कल सुबह 7:30 बजे अदा की जायेगी।  रमजान का पाक महीना मुकम्मल होने को है. 21 अप्रैल (शुक्रवार) का चांद का दीदार हो गया। कल ईद उल फितर का पर्व  मनाया जाएगा। दरअसल  ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में सेवाइया और मिठाईयां बनाने के साथ बांटी जाती हैं. वहीं, लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस बीच उसिया गांव निवासी ईदगाह के मतवल्ली हाजी शाहजहां खान ने ईद की नमाज के वक्‍त का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ने बताया कि उसिया गांव के ईदगाह में कल सुबह 7:30 नमाज अदा होगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?