To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली : जनपद के नियामताबाद ब्लॉक के दुल्हीपुर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल साहूपुरी रोड स्थित दूलहीपुर के प्रांगण में येलो डे यानी पिला रंग दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के प्लेग्रूप से कक्षा 5 के कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस येलो डे को सबने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया। जिसमे सिर्फ बच्चों ने ही नहीं बल्कि अध्यापक व अध्यापिकाओं ने भी इस पीले रंग वस्त्र पहनकर दिवस मनाया । अध्यापिका द्वारा पीले रंग की बारीकियों व खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में दौरान बच्चों ने विभिन्न वस्तुओं में पीले रंग का इस्तेमाल कर उनकी सुंदरता को बढ़ाया और खूब मस्ती की कार्यक्रम का आयोजन का शूभारंभ प्रबन्धक संजय उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बच्चो के बीच पीले रंग का गुब्बारा वितरण कर किया। संजय उपाध्याय ने बताया की पीले रंग की खूबियां और इसके महत्व की जानकारी देने के लिए विद्यालय में येलो डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया की सनातन धर्म में पीले रंग का संबंध गुरु बृहस्पति से माना गया है। जो हमारे जीवन में सुलभ मार्ग प्रशस्त करते है। विज्ञान के दृष्टिकोण से भी यह रंग मानव जीवन के लिए सदोपयोगी है। सूर्य के चमकदार और तेज किरणों भी पीले होते है। यह रंग स्वभाव से गर्म और ऊर्जा पैदा करने वाला होता है इससे पाचन तंत्र,रक्त संचार और आंखों प्रभावित होती है। इस रंग के अंदर मन को बदलने की क्षमता होती है और यह जीवन में शुभता का प्रतीक है। नकारत्मक विचार खत्म कर उत्साह का संचार करता हैं। आज पूरा विद्यालय परिवार पीले वस्त्रों से ढका हुआ था। साथ ही साथ बच्चो से अनेकों प्रकार की एक्टिविटीज भी करवाई गई।
विद्यालय के प्रबन्धक (संजय उपाध्याय )ने बच्चों के समक्ष यह कहा कि आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं अध्यापक उपस्थित रहे अध्यापक में ज्योति, पवन श्रीवास्तव,जया श्रीवास्तव,जोया अली, अरीबा, श्वेता, नरगिस, खुशी, विकास, गोपाल, निधि, अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे और बच्चों के साथ येलो डे सेलिब्रेट की और बच्चों को आशीर्वाद देंकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers