रोडवेज कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद हो:दुर्गेश

By: Sivprkash Pandey
Sep 19, 2023
203

गाज़ीपुर : मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के प्रतिनिधि मंडल दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा।उन्होंने आरोप लगाया कि गाजीपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बी0के0 पांडेय द्वारा आए दिन कर्मचारी को प्रताड़ित व गाली गलौज दिया जाता है,जिससे परेशान होकर उमेश तिवारी कनिष्ठ लिपिक,16-9-2023 से हार्ट अटैक के कारण निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।नियाज अहमद तीन स्मित दिनांक 5-9-2023 को स्टेशन परिसर में ही मृत पाए गए,अजय कुमार सिंह संविदा चालक 7-9-2023 को कार्यशाला परिसर में बस के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए व श्री दया पाल कनिष्ठ लिपिक को 18-9-2023 को बस स्टेशन परिसर में कर्मचारीयों,यात्रियों व हमराहियों के बीच सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा गाली गलौज एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा था,जिससे उक्त कर्मचारी मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया गया, जिसको लेकर के रोडवेज कर्मचारीयों में आक्रोश व्याप्त है, जिसको लेकर के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मांग पत्र अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नवीन को प्राप्त कराया गया,जिलाधिकारी से मांग पत्र पर वार्ता किया गया,कि उपरोक्त प्रकरण में उच्चस्त्रीय जांच कराते हुए,दोषी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बी0के0पांडेय के ऊपर सुसंगीत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाए,व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के स्थानांतरण के लिए अर्ध शासकीय पत्र निर्गत किया जाए, क्योंकि रोडवेज कर्मचारियों के साथ और भी तरह के अप्रिय घटना घट सकते हैं ।जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर दिया गया।प्रतिनिधिमंडल को अस्वस्थ किया कि जांचों उपरांत दोषी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।प्रतिनिधि मंडल में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह, ओंकार नाथ पांडेय,राकेश पांडेय, सुभाष सिंह,मांधाता सिंह,अभय सिंह जयप्रकाश सिंह, दया पाल, संतोष अमित, आदि लोग मौजूद रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?