To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले MVA का अलर्ट मोड ऑन हो गया है. रिजल्ट से पहले महा विकास अघाड़ी की दो सीक्रेट बैठक हुई है. उधर, कांग्रेस ने विधायकों को दूसरी जगह भेजने के लिए खास हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया है. वहीं, इस बीच उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र में बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया है.
चुनाव परिणाम से पहले महा विकास आघाड़ी में हलचल बढ़ गई है. एक दिन में दो सीक्रेट बैठक हुई है. कल हयात होटल में पहली बैठक हुई थी फिर मातोश्री में बैठक हुई. बैठकों में चुनाव परिणामों से पहले सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई. सूत्रों की माने तो आज कांग्रेस नेता भी एक बैठक कर सकते हैं. कांग्रेस को इस चुनाव में MVA में सबसे बड़ी पार्टी बनने की उम्मीद है.
कल शाम को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में जो बैठक हुई थी, उसमें संजय राऊत, जयंत पाटिल और बालासाहेब थोरात शामिल थे. उसके बाद उद्धव के साथ बैठक के लिए सभी नेता एक ही गाड़ी में मातोश्री पहुंचे. फिर ये बैठक देर रात मातोश्री में चलती रही. MVA छोटी पार्टियों और कुछ निर्दलीयों को साथ लाने की कोशिश में भी लगी है. अगर कुछ सीट कम पड़ी तो कैसे सरकार स्थापित किया जाए? छोटे दल और निर्दलीय के लिए क्या प्रस्ताव रखा जाए इस पर चर्चा हुई है.
हम 160 से ज्यादा सीट जीतेंगे- संजय राउत
वहीं, इस बीच नतीजों से पहले उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में हमें सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता. मुझे पूरा विश्वास है कि हम 160 से ज्यादा सीट जीतेंगे. जो मजबुत स्थिति में हैं उनसे चर्चा चल रही है. हम बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएंगे. राउत ने कहा कि सब मिलकर सीएम पद का फैसला लेंगे.
‘सरकार बनाने से हमें कोई रोक नहीं सकता’
संजय राउत ने आगे कहा कि खोखे वालों का प्रेशर भी रहेगा. कई लोग बाहर से भी आएंगे तो कहां रहेंगे, इसके लिए हम होटल में व्यवस्था बना रहे हैं. हमारा पूरा बहुमत रहेगा. सब एक साथ मिलकर रहेंगे. वहीं, वंचित बहुजन आघाड़ी को लेकर राउत ने कहा कि प्रकाश अंबेडकर ने ये तो नहीं कहा कि बीजेपी के साथ जा रहे हैं. सरकार बनाने से हमें कोई रोक नहीं सकता. हमारे छोट-छोटे घटक दल भी होंगे. बाद में बैठ कर विचार करेंगे. हमारा डॉयलॉग सभी से चल रहा है जो लोग मजबूत स्थिति में हैं. सब मिलकर सीएम पद का चेहरा चुनेंगे. अभी तक किसी फॉर्मूले को लेकर कोई चर्चा नहीं है. ये महाराष्ट्र है, महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर यहां वोट किया है.
हम सत्ता में रहना चुनेंगे- प्रकाश आंबेडकर
उधर, वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि जो भी सरकार बनाएगी उस बहुमत को समर्थन देकर वो साथ आएंगे चाहे वो MVA हो या महायुति..हम सत्ता में रहना चुनेंगे.
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers