सतपोखरी ग्राम सभा के पंचायत भवन में लगा आधार कार्ड कैंप*

By: Shakir Ansari
Nov 25, 2024
92

*सतपोखरी ग्राम सभा के पंचायत भवन में लगा आधार कार्ड कैंप*


*प्रतिदिन 50- 60 लोगों का बन रहा है आधार कार्ड*


*18 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनेगा फ्री में*


*दुलहीपुर ग्राम सभा व सतपोखरी ग्राम में कैंप लगाकर बन रहा है आधार कार्ड*


*मोबाइल नंबर अपडेट, नाम बदलना,एड्रेस बदलवाने आदि समस्याओं का 50 रुपए के खर्च में बनेगा आधार कार्ड*


*किसी का आधार कार्ड बायोमेट्रिक करवाना होगा तो उसे 100 रुपए देने होंगे*। 


*सतपोखरी पंचायत भवन में आधारकार्ड संशोधन करवाने में ग्रामीणों की लगी भीड़*



चंदौली। सतपोखरी पंचायत भवन में आधार कार्ड शिविर में स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड अपडेट करने और नए आधार नामांकन डेट ऑफ बर्थ, नाम चेंज, एड्रेस चेंज आदि की सुविधा प्रदान की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों के आधार कार्ड में गड़बड़ी होने पर संशोधन कर अपडेट किए जा रहे है। आधार कार्ड कैंप सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक प्रारम्भ है प्रतिदिन कुल 50- 60 आधार कार्ड अपडेट किए जा रहे है। सतपोखरी ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों का ज्यादातर आधार कार्ड में नाम और एड्रेस में गड़बड़ी देखने को मिल रही है। कैंप लगने से ग्रामीणों की परेशानी दूर हो जायेगी। बैंक में खाता खोलने व पेंशन अन्य कामों के जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने वाले ऑपरेटर रवि विश्वकर्मा, शिवेंद्र सिंह ग्रामीणों का आधार कार्ड बना रहे है।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?