To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : तहसील क्षेत्र अन्तर्गत मिश्रवलिया गांव के दलित बस्ती में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग के कारण अर्जुन राम एवं तिलकु राम की दो रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गई। लोगो ने कड़ी मशक्कत कर समरसेबल से पानी चलाकर ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग बुझाई। लेकिन तब तक आगलगी की घटना में अनाज सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी अनुसार मिश्रवलिया गांव निवासी अर्जुन राम पुत्र स्व. भंडारी राम एवं तिलकु राम पुत्र बुद्धू राम खेत मे धान की कटाई करने के लिए परिवार सहित गए हुए थे। इसी बीच उनके रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे मड़ई तेज लपटों के साथ धू धू कर जलने लगी। आस पास लोगो ने धुंआ देखकर शोर मचाना शुरू किया। लोगों ने पीड़ित परिवार को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार ने आसपास के लोगों की मदद से घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। इस आग लगी घटना में दोनों ही परिवारों के रिहायशी मड़ई में रखें घर गृहस्थी का सारा सामान सहित अनाज और रजाई गद्दा जलकर राख हो गया। पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे इस ठंड में ठिठुरने को विवश हो गया है। लोगों ने घटना की सूचना लेखपाल को देते हुए शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। राजस्व कर्मी हल्का लेखपाल शेषनाथ ने बताया कि मामला संज्ञान में है। क्षती का आकलन का रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा की कार्रवाई की जा रही है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद एवं कम्बल आदि गृहस्थ समान दिए। एवं शासन से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers