मासूम बच्ची का विद्यालय के पीछे बोरे मिला शव

By: Shakir Ansari
Dec 25, 2024
60

मासूम बच्ची का विद्यालय के पीछे बोरे मिला शव

शव मिलने की सूचना पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल


परिजनों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के समीप खेला जाता जुआ और पीते शराब उसके बाद पुलिस रहती है खामोश



बहादुरपुर गांव में बच्ची का शव मिलने पर गांव में फैली सनसनी


बच्ची की उम्र लगभग 8 वर्ष बताया गया शाम को मच्छर भगाने के लिए गुड नाइट लेने गई थी दुकान, बच्ची जो वापस घर नहीं लौटी

 परिजनों ने बच्ची गायब होने की शिकायत 112 पर सूचित किया उसके बाद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं ली, सुबह विद्यालय के अंदर बच्ची का शव मिलने की सूचना आ गई।



चंदौली/वाराणसी।  बहादुरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप आठ वर्षीय छात्रा का शव बोरे में भरकर फेंका मिला। सूचना के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, रामनगर थाना और मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुट गई। छात्रा एक दिन पहले लापता हो गई थी।

सूजाबाद निवासी ऑटो चालक दिव्यांग मोहम्मद शहजादे ने बताया कि उनकी पुत्री माहिरा (8 वर्ष) एक दिन पहले घर से मॉर्टिन अगरबत्ती लेने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। काफी देर तक उसके घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो डायल 112 पर फोनकर इसकी सूचना दी। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर शहजादे ने चौकी पर पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी।

परिजन रात भर बालिका की तलाश करते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। बुधवार की सुबह गांव के बच्चे पतंग उड़ाने गए तो स्कूल के पीछे गली में छात्रा का शव बोरे में भरकर फेंका देखा। इसकी सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। प्रधानाध्यापक की सूचना के बाद वाराणसी और मुगलसराय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। लेकिन अभितक पता नहीं चल पाया कि इतना घोर अपराध किसने किया


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?