नन्ही रोजेदार अलशिफा ने भी रखा रोजा

By: Vivek kumar singh
Mar 30, 2025
202

सेवराई/गाजीपुर  : रमजान के मुकद्दस महीने में हर कोई अल्लाह ताला से तौफीक ले रोजा रख कर इबादत में जुटा हुआ है। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी औरंगजेब खान की 6 वर्षीय पुत्री अलशिफा ने भी रोजा रखते हुए खुदा की इबादत की। अन्य रोजदारों की तरह 6 वर्षीय नन्ही रोजेदार अलशिफ़ा ने ईद की पूर्व रोजा रखते हुए खुदा से अमन चैन की दुआ की। पिता औरंगजेब खान ने बताया कि अलशिफा ने क्षेत्र की अमन चैन के लिए रोजा रखा है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?