तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटने से 13 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 02, 2025
315

सेवराई/गाजीपुर  : गहमर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार करीब 13 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। यह सभी लोग चंदौली जनपद के कमालपुर के समीप अवंती गांव के रहने वाले हैं जो गहमर के मां कामाख्या देवी धाम पर दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे।

चंदौली जनपद के अवंती गांव निवासी कुछ लोग मां कामाख्या देवी धाम दर्शन पूजन करने के लिए स्कॉर्पियो से आ रहे थे यह अभी फरीदपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और नियंत्रित होकर विद्युत पोल को तोड़ते हुए खेत में जा पलटी। जिससे उसमें सवाल सभी लोग घायल हो गए की पुकार सुनकर आसपास लोगों की भारी भीड़ जुड़ गई लोगों ने स्कॉर्पियो के शीशा तोड़कर सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला सूचना पाकर मौके पर पहुंची ब्राह्मण कोतवाली पुलिस सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जहां तीन लोगों सान्वी गुप्ता (4), प्रमीला देवी (50) और चालक राजेश (32) की स्थिति नाजुक बनी हुई थी। जिन्हें चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

घायलों में चालक राजेश गुप्ता (32), निर्मला देवी (60), सान्वी गुप्ता (04), ऋषभ (12), प्रमीला देवी (50), राजेश (35), प्रीति जायसवाल (33), यश गुप्ता (20), उत्कर्ष जायसवाल (12), आरुषि जायसवाल (15), अपूर्णा देवी (65), मीरा (50), हीरामणि (45) सहित कुल तेरह लोग घायल हो गए। इस सम्बंध में गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?