To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ में शुमार मां कामाख्या देवी धाम पर रविवार को रामनवमी का उपलक्ष में दशकों पुरानी परम्परा का निर्वहन करते हुए चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 31 घुड़सवारों के द्वारा 4 राउंड हुए सेमीफाइनल प्रतियोगिता में चयनित 8 घुड़सवारों को फाइनल राउंड में प्रवेश दिया गया। निर्णायक मंडल के द्वारा अजय सिंह बक्सर के घोड़े को प्रथम एवं इनके दूसरे घोड़े को द्वितीय, और रामनगर के श्री भगवान मुखिया के घोड़े को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया। वही जलदहा बिहार के टनमन सिंह को बेस्ट घुड़सवार चुना गया। कार्यक्रम के आयोजक जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह एवं मुख्य अतिथि आईटीसी के उपप्रबंधक रजनीकांत राय के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता और उप विजेता प्रतिभागियों को शील्ड और पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सपा के कद्दावर नेता जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहाकि मां कामाख्या धाम पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता सदियों पुरानी परंपरा है। आज भी जिंदा रखा गया यह अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है । यहां जुटने वाली लाखो की भीड़ को संभालना किसी भी प्रशासन की वश की बात नहीं है । यह तो मां कामाख्या का आशीर्वाद व इस क्षेत्र के मालिक तुल्य जनता का सहयोग है , जिससे इतना बड़ा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो जाता है ।इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से अपनेपन का एहसास होता है। साथ ही अपनी संस्कृति और सभ्यता को करीब से जानने का मौका मिलता है। इस तरह के आयोजन से हमारे क्षेत्र का नाम रौशन होता। निर्णायक मंडल में सुधीर सिंह गहमरी, पप्पू राय रेवतीपुर, डॉ भोला जी गहमर, शिव दयाल उपाध्याय गहमर, नित्यानंद तिवारी बड़ौरा रहे। विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह के द्वारा सभी सभी अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी शौकत अली और संचालन जमानिया विधानसभा प्रभारी अशोक सिंह और हेराम सिंह ने संयुक्त रुप से किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख जमानिया सन्तोष कुशवाहा, भदौरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि औरंगजेब खान, दुर्गा चौरसिया, पिंटू उपाध्याय, दिग्विजय सिंह, झुँना उपाध्याय आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers