मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा की समीक्षा बैठक सभी प्रमुख नेता रहे मौजूद

By: Naval kishor
May 06, 2019
338


मुंबई में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा फिर से एक्शन मोड मैं आ गए है।उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मिलिंद ने सभी नेताओं को चुनाव के दौरान दिए गए बेहतरीन योगदान के लिए धन्यवाद दिया।मिलिंद ने पार्टी के सभी लोकसभा उम्मीदवारों व   कार्यकर्ताओं का बीजेपी - शिवसेना  उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देने के लिए शुक्रिया अदा किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राष्ट्र्वादी कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों ने  मुम्बई में शिवसेना -बीजेपी के कुशासन को बड़ी मुस्तैदी के साथ उठाया। उन्होंने विश्वास जताया कि 23 मई को चुनाव परिणाम के दिन मुम्बई की सीटों पर आघाडी के उम्मीदवार विजय घोषित होंगे।

विधानसभा की तैयारी में जुटे

मिलिंद ने सभी नेताओं को अब विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी -शिवसेना की गैर जिम्मेदार सरकार को उखाड़ फेंकने मे मुम्बई कांग्रेस को अहम भूमिका निभानी है।मिलिंद ने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को इस मिशन को हासिल करने के लिए एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने की अपील की है।मिलिंद ने कहा कि मुम्बई देश की आर्थिक राजधानी है लेकिन पिछले 5 सालों में युति के शासन में शहर का विकास ठप हो गया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में  एक बार फिर मुम्बई में विकास की गति को तेज करना होगा।मिलिंद ने कहा कि  इसके लिए अर्थशास्त्री व  अन्य जानकारों की मदद  से योजना बनाई जाएगी ताकि मुम्बई के पुराने गौरव को हासिल किया जा सके।उन्होंने कहा कि मुम्बई कांग्रेस का लक्ष्य समाज के गरीब लोगों का विकास करने के अलावा  युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है।मुम्बई कांग्रेस एसआरए योजना के तहत सभी गरीब लोगों को 500 वर्ग फुट का घर देने के अपने वादे पर   कायम है।

मिलिंद की सराहना 

बैठक में मौजूद पूर्व सांसद व दक्षिण मध्य से काँग्रेस उम्मीदवार एकनाथ गायकवाड़ ने मिलिंद की सराहना करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी सही समय पर सही दिशा में उठाया हुआ कदम है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों से मिले रिस्पांस से पार्टी की ताकत बढ़ी है।मुम्बई कांग्रेस अब किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। इसके अलावा अन्य नेताओं ने भी मिलिंद के कदम की सराहना की।मिलिंद ने कहा कि मुम्बई कांग्रेस में अनुभव व उर्जा का अच्छा समन्वय है । हमें  इस ताकत का उपयोग राज्य मैं शिवसेना -बीजेपी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने में करना है।

पीएम मोदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित 

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक  नसीम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में दिए गए अपमानजनक बयान को लेकर निंद्रा प्रस्ताव पेश किया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से पारित किया. नसीम खान ने कहा कि दिवंगत राजीव गांधी के बारे में मोदी का बयान काफी शर्मनाक है. सभी कांग्रेसी सदस्यों ने  इस बयान की कड़ी आलोचना की है. शनिवार को एक रैली में  मोदी ने कांग्रेस पर राफेल डील को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी का जीवन 'मिस्टर क्लीन' से लेकर  'भ्रष्टाचारी नंबर वन' के रूप में समाप्त हुआ था. मोदी के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है .


Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?