:ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु जनपद को 09 इकाईयों का हुआ लक्ष्य प्राप्त

By: Riyazul
Jun 07, 2019
302

 जौनपुर;  जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू0पी0 सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु जनपद को 09 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनान्तर्गत आवेदन आंनलाइन किया जाना है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक नवयुवक/नवयुवतियों वेबासाइट पर आपना ऋण आवेदन पत्र आंनलाइन कर सकते है। गठित चयन कमेटी द्वारा साक्षात्कार उपरान्त स्वीकृत आवेदन पत्र बैंक शाखाओं में आंनलाइन प्रेषित किया जायेगा। आंनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 27 जून 2019 तक है। आंनलाइन करने के उपरान्त उसकी हार्ड कापी मतापुर जगदीशपट्टी में स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जौनपुर को उपलब्ध कराना होगा। यदि आंनलाइन में कोई समस्या होती है तो जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सीयूजी नम्बर 7408410828 एवं कार्यालय नम्बर 05452-260719 पर सम्पर्क करें। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?