जौनपुर:जिला अस्पताल बदहाली का शिकार,सादे कागज पर दी जा रहा एक्सरे की रिपोर्ट

By: Riyazul
Jun 08, 2019
353


जौनपुर जिला अस्पताल में एक्सरे फिल्म की जगह कागज पर रिपोर्ट दी जा रही है। मरीजों का कहना है कि अस्पताल में एक ही चिकित्सक हैं। उनके न रहने पर टेक्निशियन ही रिपोर्ट जारी कर देते हैं। वैसे अस्पताल प्रशासन का दावा है कि पूरी रिपोर्ट कंप्यूटर में सेफ रहती है। कभी भी कोई रिपोर्ट चेक कर सकता है। मेडिको लीगल के मामले में कागज की रिपोर्ट पुलिस नहीं मानती है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। रोजाना अस्पताल में 100 से 150 मरीजों को ऐसी ही रिपोर्ट दी जा रही है। 
जिला अस्पताल में हर रोज ओपीडी में तकरीबन आठ सौ से एक हजार मरीज इलाज कराने आते है। इसमें तकरीबन 150 मरीजों को एक्सरे की जरूरत पड़ती है। जहां तक एक्सरे का सवाल है यह दो तरह का होता है। पहला मैनुएल जो प्लेट पर होना चाहिए। दूसरा डिजिटल इसकी रिपोर्ट भी प्लेट पर दी जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं करके कागज पर रिपोर्ट दी जा रही है। ज्यादातर मारपीट की घटनाओं की वजह से सरकारी अस्पताल में ही एक्सरे कराते है। कारण बाहर की रिपोर्ट पुलिस केस में मान्य नहीं है। शासन का कोई ऐसा निर्देश एवं नियम नहीं है कि कागज पर रिपोर्ट दी जाए। बावजूद इसके नियमों की अनदेखी की जा रही है। 

हफ्ते में हुई कितनी जांच 

जौनपुर आंकड़ों पर गौर करें तो ओपीडी में एक जून को 860 मरीज आए। जिसमें 95 ने एक्सरे कराया। इसी तरह तीन जून को 980 मरीजों में 155, चार जून को 875 मरीजों में 135, पांच जून को 365 में 60, छह जून को 984 में 145 और सात जून को 885 में 130 मरीजों ने अपना एक्सरे कराया। इसमें अधिकतर मरीजों को कागज पर रिर्पोट सौंप दी गई। शहर के अहमद खा मण्डी निवासी रजी अहमद , बक्शा क्षेत्र के पकड़ी की प्रियंका देवी, इशापुर के वीरेन्द्र गुप्ता , कलिचाबाद के मुखतार का कहना है कि एक्सरे कराने के बाद उन्हें सादे कागज पर ही रिपोर्ट दी जा रही है। रिपोर्ट डाक्टर को दिखाएं तो उन्होंने दवा लिख दिया। प्लेट की बात कहीं तो बताया कि सभी को ऐसी ही रिपोर्ट दी जा रहीं हैं। 
क्या बोले जिम्मेदार ऐसा नहीं है कि सिर्फ कागज पर रिपोर्ट दी जाती। आवश्यकता पड़ने पर एक्सरे प्लेट भी दिया जाता है। एक चिकित्सक ही होने के नाते कभी-कभार टेक्निशियन ही रिपोर्ट देते है। 
डा. एसके पांडेय  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?