नगर पालिका का 1 अरब 46 करोड़ छह लाख 72 हजार का अनुमानित बजट स्वीकृत

By: Riyazul
Jun 08, 2019
330


जौनपुर शहर नगर पालिका बोर्ड की बैठक आज मीटिग हाल में हुई। इस दौरान बजट समेत चार एजेंडों पर परिचर्चा हुई। सर्वसम्मति से एक अरब 46 करोड़ छह लाख 72 हजार के अनुमानित बजट को भी स्वीकृत दी गई। साथ ही प्रत्येक माह बैठक कराने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। बैठक करीब तीन बजे नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन की अध्यक्षता में शुरू हुई। पर्यवेक्षक की भूमिका में एसडीएम मंगलेश दूबे रहे। जेसीज चौराहे पर अर्धनिर्मित शौचालय के लिए 12.40 लाख के बजट को नहीं स्वीकृत किया गया। सभासदों ने कहा कि इसको 14 वें वित्त से पुन: स्टीमेट बनाकर पास कराया जाए। सभासद दीपक जायसवाल ने कहा कि ए ई शेषनाथ राय को जौनपुर नगर पालिका के हर कार्य से मुक्त कराया जाए। इसको शासन को अवगत भी करा दिया गया है। ऐसे में सभी सभासदों ने एक स्वर में नगर पालिका जौनपुर के किसी भी कार्य में हस्तक्षेप न करने का प्रस्ताव पास किया। सभासद साजिद अलीम ने आय-व्यय खर्च के मामले को उठाया। सभासद नंदलाल यादव, सतीश सिंह ने पूछा कि नगर में लगे वधशालाओं के कर्मचारी अब कहां है इस मौके पर सभासद नमिता सिंह, रेनू पाठक, हुस्न आरा इरशाद मंसूरी, डा.हसीन बबलू, रवि सोनकर, अलमास सिद्दीकी, किरन देवी, संतोष मौर्य, शिव कुमार मौर्य, सरस गौड़ आदि मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?