रामपुर में ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत

By: Riyazul
Jul 05, 2019
324

जौनपुर: रामपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर तिराहे के पास ट्रक की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।  छात्रा कोचिंग पढ़कर साइकिल से वापस घर लौट रही थी। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि जमालापुर निवासी महेंद्र पटेल के पुत्री रूपा पटेल 17 वर्ष शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे साईकिल से उज्जवल कोचिंग सेंटर ददरा गंधौना में कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी‌।वहां से लौट रही थी कि जैसे ही एसएन पब्लिक स्कूल के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से जा रही ट्रक में छात्रा का दुपट्टा फंस जाने से वह साईकिल समेत ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर बगल स्थित डॉक्टर राजमणि यादव को दिखाया तो उन्होंने मौत होने की पुष्टि की।सूचना पर पहुंचे परिजन एवं चौकी प्रभारी जमालापुर संतोष कुमार राय ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रक को थाने भेजवाया। शव को परिजन घर लेकर आए। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?