ग्रामीणों ने श्रमदान कर की गांव की साफ -सफाई

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 29, 2019
318


By: संदीप शर्मा

गाजीपुर सेवराई।सेवराई तहसील क्षेत्र के शायर गांव में लोक कल्याण सामाजिक समिति के बैनर तले युवाओं ने ग्राम सभा अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर श्रमदान कर सफाई अभियान चलाते हुए साफ सफाई की।


3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ग्राम सभा की कई नालीया गंदगी से पट गई थी जिससे नालियों का गंदा पानी सड़कों के रास्ते घर में जा रहा था। इसकी शिकायत कई बार संबंधित जनप्रतिनिधियों एवं उच्च अधिकारियों से करने के बावजूद समस्या का निदान ना होते देख लोक कल्याण सामाजिक समिति के बैनर तले दर्जनों ग्रामीणों ने राजेश यादव के नेतृत्व में श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया एवं इसके साथ ही गांव की नालियों एवं सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई की और संबंधित अधिकारियों को आईना दिखाया। सफाई उपरांत निकले गंदगी को ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जाकर दूर खेतों में निस्तारण किया गया।

इस मौके पर सतनारायण अशोक सिंह यादव अनुज कुमार सिंह महेंद्र गुप्ता राजेश यादव पंकज ठाकुर डॉक्टर सरफराज अंसारी गोवर्धन सिंह यादव बृजेश गुप्ता प्रभु नारायण यादव सिराज अंसारी कृष्णा चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?