बाइक सवार बदमाशों ने बालू कारोबारी को मारी गोली

By: Khabre Aaj Bhi
May 15, 2018
368

इलाहाबाद में मंगलवार सुबह राजापुर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक बालू कारोबारी को गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घायल कारोबारी को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. घटना सिविल लाइंस इलाके के राजापुर की है. फिलहाल, कारोबारी पर हमला क्यों और किसने किया, अभी इसका पता नहीं चल सका है. बता दें कि मेंहदौरी शिवकुटी निवासी नज्मे हसन बालू कारोबारी है. आज सुबह वह सिविल लाइंस से घर जा रहा था. रास्ते में राजापुर तिराहे के पास बाइक से पहुंचे कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और तमंचे के बट से उसका सिर फोड़ कर घायल कर दिया. इस दौरान बालू कारोबारी ने भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने पीछे से उसे गोली मार दी. गोली उसकी पीठ में लगी और वह मौके पर ही गिर गया. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि नज्मे हसन ने 5 हमलावरों के नाम बताएं उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?