आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ किसान की मौके पर मौत घर में मचा कोहराम

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 07, 2020
926


रिपोर्ट: हैदर अली

सेवराई : दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गाँव मे आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। आनन फानन में पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी अनुसार सेवराई तहसील क्षेत्र के उसिया  गांव निवासी ४५ वर्षीय शशि चौबे पुत्र शिवमूरत चौबे अपने खेतों पर मेड ठीक कर रहे थे। कि तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उनकी मौत की खबर लगते ही गाँव के लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुंचे लेखपाल आलोक कुमार व कानूनगो तत्काल कागजी कार्यवाई पुरा किये। गांव निवासी समजिक कार्यकर्ता शम्स तबरेज खान (पिन्टू) ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। लोगो ने उच्चाधिकारियों से पीड़ित परिवार को सहायता राशि मुहैया कराने की मांग किया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?