To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
तहसील क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रविवार को आई तेज आंधी के चलते टूटे बिजली के खंभों के दो दिन बीतने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा संबंधित खंभों को नहीं बदला गया है। जिससे क्षेत्र में दो दिनों से बिजली आपूर्ति बिल्कुल ठप हैं। रविवार को रात आई तेज आंधी और तूफान के चलते क्षेत्र के भदौरा गांव स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास लगे दो पोल टूटकर गिर गए। सेवराई पुलिस चौकी के पास टूटे बिधुत खम्भे और भदौरा रेलवे क्रासिंग के पास टूटे खम्भे को दो दिनों बाद भी बिजली बिभाग द्वारा नही बदले जाने से क्षेत्र में दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। लोगो के घरों में लगे बिधुत उपकरण शो पीस बनकर रह गए है। भीषण गर्मी और उमस में लोगो का हाल बेहाल है। वही गुरुवार से शुरू हो रहे रमजान माह में रोजा रखने वाले रोजेदार भी बिजली विभाग द्वारा बिधुत पोल बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल नही किये जाने से चिंतित है। उन्होंने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में एसडीओ रत्नेश जायसवाल ने बताया कि बिधुत पोल बदलने को लेकर कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है जल्दी पोल बदलवाकर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers