वाराणसी हादसे में सेतु निगम तथा ठेकेदार के खिलाफ सिगरा थाने मे दर्ज हुई FIR

By: Khabre Aaj Bhi
May 16, 2018
392

वाराणसी। फ्लाईओवर की दो बीम गिरने के मामले में आज सेतु निगम तथा इस फ्लाईओवर का निर्माण कर रही संस्था के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। वाराणसी में फ्लाईओवर निर्माण कर रही संस्था तथा उत्तर प्रदेश सेतु निगम के खिलाफ आज 304, 308, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिगरा थाने की रोडवेज चौकी के इंचार्ज की तहरीर पर यूपी सेतु निगम के अधिकारियों, पर्यवेक्षण कर रहे अधिकारियों, ठेकेदारों के खिलाफ सिगरा थाने में धारा 304 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों की संस्तुति पर मामले की जांच और कार्रवाई का क्रम भी शुरु हो चुका है। यहां पर इससे पहले भी फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पिछले दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इसका निरीक्षण करने पहुंचे थे। डिप्टी सीएम ने यहां पर काम की धीमी गति को देखते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया था। वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल के दो बीम के गिरने से कल 15 लोगों की मौत हो गई, लेकिन हादसे की वजह लापरवाही और प्रशासनिक चूक भी है


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?