सीबीएसई १० वीं का रिजल्ट हुआ घोषित

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 04, 2021
223

सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर के विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

कई बच्चों ने सर्वोत्तम अंक पाकर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया 

कुमारी मोनिका ने ९७.४ % विनीत शाहनी ९५.२ % तनिष्क विश्वकर्मा ९४ % अंक प्राप्त किया 

चन्दौली : जिसमें सीबीएसई  १० वीं का रिजल्ट दिनांक ३ अगस्त सन २०२१ को घोषित हुआ। जिसमें विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।जिसमें कई बच्चों ने सर्वोत्तम अंक पाकर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया। विद्यालय में सर्वोत्तम अंक कुमारी मोनिका ने ९७.४ %, विनीत शाहनी ९५.२%, तनिष्क विश्वकर्मा ९४%, अंकिता श्रीवास्तव ९३ % ममता यादव ९३ % शाइमा परवीन ९३.४ %, अयान खान ९३ %,अरिसा ८८%, तकी आलम ८६%, प्रियंका दूबे 85.8%पाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के डी त्रिपाठी एवम् प्रबंधक हाजी वसीम अहमद ने हर्ष व्यक्त करते हुए सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?